पुलिस ने गलत एनकाउंटर दिखाए निर्दोष किसान को मेरी गोली

पुलिस ने गलत एनकाउंटर दिखा निर्दोष किसान को मारी गोली

 सरिता न्यूज़

सरिता न्यूज़ देहरादून लखीमपुर खीरी

 पुलिस ने गलत एनकाउंटर दिखा निर्दोष किसान को मारी गोली

वीडियो हुई वायरल

Video Player

00:49
00:56

   देहरादून, लखीमपुर खीरी ,किसान ट्रैक्टर लेकर आ रहा था सामने से चार पुलिस वाले बाइक से आ रहे थे ट्रैक्टर जरा सा टकरा गया जिसमें किसी को कोई भी चोट नहीं आई, दरोगा जी तुरंत बाइक से उतरे और गालियां देते हुए किसान को पीटना चालू कर दिया।
किसान कहता रहा भैयाजी हमने क्या कहा आपसे लेकिन निरंकुश पुलिस वालों ने खूब गाली दी और जमकर लात घूसे डंडे बरसाये और गोली मारने और झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी सारे गरीब किसान डर वश कुछ नहीं कर पाए ।
इस पर भी इन पुलिस वालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और गांव में अपना डर फैलाने के लिए इन्होंने इस गरीब किसान को शाम को बाइक चोरी में रजिस्टर्ड कर दिया और उसको अगले दिन गोली मार कर एनकाउंटर दिखा दिया ये है उत्तर प्रदेश की निरंकुश पुलिस जिसने एक जरा सी गलती पर गरीब किसान का घर बर्बाद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *