नेशनल भीम आर्मी बहुजन एकता मिशन सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी सहारनपुर के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
सरिता न्यूज़
नेशनल भीम आर्मी बहुजन एकता मिशन सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी सहारनपुर के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
जय विश्व सतं शिरोमणि गुरु रविदास जी
क्रांतिकारी जय भीम साथियों
उत्तराखंड की आवाज देहरादून कल दिनांक 21 अगस्त 2024 को रामलीला मैदान, हकीकत नगर, जिला – सहारनपुर में नेशनल भीम आर्मी बहुजन एकता मिशन समाजिक सगंठन के नेतृत्व में दलित न्याय महापंचायत में नेशनल भीम चीफ लोकेश कटारिया ने समाज की बहन बेटियों के साथ आवाज उठाई।
कल्पना सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नेशनल भीम आर्मी, गीता सिंह राष्ट्रीय सलाहकार महिला प्रकोष्ठ, वदंना सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, सुनेश खुराना प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड, रीतू सिंह जिलाध्यक्ष हरिद्वार महिला प्रकोष्ठ, कल्पना बौद्ध, दीपा सिंह सैकड़ों की संख्या में मौजूद रही।
मोनू भारती जिलाध्यक्ष सहारनपुर, आशू प्रधान प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, अनुज कुमार कार्यकारिणी सदस्य, सजीवन राम प्रदेश अध्यक्ष उडीसा, सोचन राम साथी सत्य प्रयास संस्था वाराणसी, महात्मा ब्रजेश दास जी द्वारा सचांलन किया गया।
समाज के सबसे वशिष्ठ समाज सेवी आदरणीय महोदय बाबू अतर सिंह जी को पगडी पहनाकर सम्मानित किया गया।
बहन सीमा और सगींता के परिवार के नेतृत्व में महापंचायत की गई।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश कटारिया
मुख्य संपादक सरिता गौतम
सरिता न्यूज़ देहरादून आप हमें अपने सुझाव भी भेज सकते हैं समाचार एवं विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें खबर को लाइक और