सत्तर साल के बुजुर्ग ने दो वर्ष की मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म ,गिरफ्तार
परिजन बच्ची को घर में अकेला छोड़कर खेत में काम करने गए थे
उत्तराखंड जी आवाज़ न्यूज़ पोर्टल देहरादून by. GR jayaswal Editor in chif।
बड़ी खबर, शर्मनाक करतूत
देहरादून, नैनीताल, जिले जे दूरस्थ बेतालघाट थाना क्षेत्र में दो वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का शर्मनाक घटना सामने आई हैं आरोपी गाँव का ही 70 वर्षीय बुजुर्ग बताया जा रहा है शनिवार शाम को लहूलुहान हालत में मिली बच्ची का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर पोक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है
बेलघाट थाना क्षेत्र में एक दम्पत्ति शनिवार शाम को खेतों में काम करने गए थे इस दौरान उनकी दो वर्षीय बच्ची घर में अकेली थी बच्ची के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुँचे पड़ोसियों ने मासूम बच्ची के साथ गाँव के ही एक बुजुर्ग को संदिग्ध हालात में देखा उन्होंने इसकी सूचना बच्ची के परिजनों को दी घर पहुँचने पर परिजनों को बच्ची लहूलुहान हालत में मिली परिजन बच्ची को तत्काल पीएचसी बेतालघाट लेकर पहुँचे लेकिन रक्तस्राव अधिक होने के कारण डॉक्टरों ने बच्ची को बीड़ी पाण्डे जिला अस्पताल नैनीताल रेफर कर दिया देर रात अस्पताल में महिला चिकित्सक ने बच्ची का उपचार किया मामले की सवेंदनशीलता को देखते हुए देर रात बेतालघाट पुलिस ने बच्ची की माँ की तहरीर पर गांव के 70 साल के बुजुर्ग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 ओर भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है SO बेतालघाट अनीस अहमद ने बताया कि आरोपी को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
उत्तराखंड की आवाज़ न्यूज़ पोर्टल देहरादून।
आप अपने सभी विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करे
Sarita New portal
Editar in chif Sarita Gautam