आज संडे बाजार पवेलियन ग्राउंड में कई हजार लोगों की भीड़ देखने को मिली ऐसा लग रहा था जैसे झंडे का मेला लग रहा हो
सरिता न्यूज़
आज संडे बाजार पवेलियन ग्राउंड में कई हजार लोगों की भीड़ देखने को मिली ऐसा लग रहा था जैसे झंडे का मेला लग रहा हो
देहरादून आज 17 नवंबर 2024 को बुद्ध चौक के पास पवेलियन ग्राउंड में संडे बाजार लगा संडे बाजार में बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिली ऐसा लग रहा था कि जैसे की झंडे का मेला लग रहा हो एक के ऊपर एक आदमी चढ़ता नजर आ रहा था खचाखच भीड़ से ग्राउंड भरा हुआ था लोगों को आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था कई हजार लोगों की भीड़ थी इतनी भीड़ को देखते हुए भी पुलिस प्रशासन ने वहां तक किसी कांस्टेबल को ड्यूटी पर लगाने की जरूरत नहीं समझी उत्तराखंड की आवाज के संपादक ने वहां की कुछ फोटो खींची थी जिसमें आपको भीड़ नजर आ रही है अगर वहां किसी में लड़ाई झगड़ा हो जाता तो न जाने कितने लोग नीचे दबकर मर जाते हैं
उत्तराखंड की आवाज देहरादून सुझाव भी भेज सकते हैं समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें खबर को लाइक और शेयर करें
गेट के बाहर का नजारा सड़क पर
इतनी भीड़ में जेब कतरे और चेन लुटेरों का भी खतरा बना होता है ऐसे में मौका देखकर जेब कतरे या चेन लुटेरे अपना हाथ साफ कर जाते हैं
टैग उत्तराखंड पुलिस