टेलीविजन जगत के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लीड किरदार जेठालाल के रूप में दिलीप जोशी को कौन नहीं जानता? उनकी अदाओं और हंसी-ठिठोली से भरे डायलॉग्स ने लाखों दिलों को जीता है। इस बार दिलीप जोशी ने असल जीवन में भी अपने किरदार की तरह एक खास अंदाज दिखाया है।दिलीप जोशी ने हाल ही में ओलंपिक विजेता अमन सहरावत से मुलाकात की। इस दौरान वो रेस्लर के लिए जलेबी-फाफड़ा लेकर पहुंचे, जो उनके किरदार जेठालाल का भी फेवरेट गुजराती स्नैक्स है।
जेठालाल से मिल खुश हुए अमन
अमन सहरावत हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लौटे हैं। दिलीप जोशी के साथ हुई इस मुलाकात को उन्होंने भी एंजॉय किया। अमन सहरावत ने इस मीटिंग की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, इसके साथ ही उन्होंने दिलीप जोशी से मिलने की खुशी भी जाहिर की। अमन ने दिलीप जोशी के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज मुझे जेठालाल (दिलीप जोशीजी) को मिलकर बहुत अच्छा लगा। इनको देखकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मुझे हमेशा हंसी और खुशी मिलती थी, बहुत-बहुत धन्यवाद मुझसे मिलने के लिए।”
गुजराती स्नैक्स के साथ जताया प्यार
अमन ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें वो दिलीप जोशी से बातचीत करते अपना ओलंपिक पदक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में एक्टर अमन सहरावत को फेमस जलेबी और फाफड़ा स्नैक्स देते हुए दिख रहे हैं। ओलम्पियन और पॉपुलर जेठालाल के बीच हुई ये मुलाकात फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
जेठालाल के फैन हैं रेस्लर
बता दे कि अमन सहरावत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि वो दिलीप जोशी और उनके शो के लंबे समय से फैन हैं। उन्होंने ये भी कहा कि “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” एकमात्र ऐसा शो है जिसे वो टेलीविजन पर देखते हैं और कुश्ती से फुर्सत के समय में आराम करने के लिए भी ये उनका फेवरेट शो है।