Haldwani में 101 दुकानदारों को नोटिस, नगर निगम ने कहा- खुद तोड़ लें दुकान, हम तोड़ेंगे तो उसका खर्चा भी वसूलेंगे

 मंगलपड़ाव से रोडवेज के बीच सड़क चौड़ीकरण को लेकर महीनों से छूटे काम को अब प्रशासन सख्ती संग आगे बढ़ाएगा। बुधवार को 101 दुकानदारों को सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया गया है। सड़क के मध्य से दोनों तरफ 12-12 मीटर की जगह छोड़नी होगी। 15 लोगों के पास दस्तावेज होने के कारण इन्हें प्रतिकर दिया जाएगा।

नगर निगम और लोनिवि की ओर से जारी संयुक्त नोटिस में साफ कहा गया है कि 23 अगस्त तक खुद कब्जा नहीं हटाने पर पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई करने के साथ इसका खर्चा भी वसूला जाएगा।शासन ने पिछले साल दिसंबर में शहर के 13 चौराहों व तिराहों के चौड़ीकरण को लेकर 14.23 करोड़ रुपये जारी किए थे, लेकिन बाद सबसे पहले मंगलपड़ाव से लेकर रोडवेज के बीच सर्वे शुरू किया गया।

चौड़ीकरण की जद में व्यापारियों की दुकानें

होलिका ग्राउंड, आंबेडकर पार्क से लेकर सरकारी भवनों की बाहरी दीवार तक को तोड़ा गया, ताकि सड़क को और चौड़ा किया जा सके। वहीं, चौड़ीकरण की जद में व्यापारियों की दुकानें भी आ रही थीं। इसलिए डीएम के निर्देश पर संयुक्त समिति ने हर मामले की सुनवाई भी की।

इसके बाद मामला हाई कोर्ट भी पहुंचा, जहां मंगलवार को याचिका निस्तारित हो गई। इसके बाद बुधवार को नगर आयुक्त और ईई लोनिवि की ओर से सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा गया कि 23 अगस्त तक पूर्व में चिह्नित हिस्से को खुद हटाना होगा। वरना पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई अभियान चलेगा।

अस्पताल, स्टेडियम और सरकारी कांप्लैक्स की दीवार तोड़ चुके

दिसंबर 2023 में प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के कामों में तेजी दिखाई। बेस अस्पताल, खेल स्टेडयम, केएमवीएन की सरस मार्केट की दीवार को तोड़कर अंदर की तरफ किया गया। होलिका ग्राउंड और आंबेडकर पार्क को नए सिरे से बनाया गया, लेकिन दुकानों के चक्कर में बाद में मामला अटक गया था। अब तेजी से ये काम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *