सरिता न्यूज़
हरिद्वार ऋषिकुल तिराहे पर बंद पड़ी ट्रैफिक लाइट दुर्घटना का कारण बन सकती हैं
देहरादून 18 नवंबर 2024

हरिद्वार ऋषिकुल तिराहे पर बंद पड़ी ट्रैफिक लाइट दुर्घटना का कारण बन सकती हैं
यह लाइट काफी समय से बंद हैं।
ट्रैफिक लाईट बंद होने से यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही है। ऋषिकुल तिराहे पर बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। बंद पड़ी ट्रैफिक सिग्नल लाइटों से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सिग्नल लाइटों को संचालित करने वाली कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों व अधिकारियों की नजर बंद पड़ी सिग्नल लाइटों पर नहीं पड़ रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई महीनो से यातायात लाइट बंद है। जिस कारण वाहनों की दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। 24 घंटे तिराहे से छोटे-बड़े वाहन संचालित होते हैं। कई बार तो वाहन चालक जल-बुझ रही सिग्नल लाइटों से भ्रमित हो जाते हैं। जिससे वहां वाहन टकराने का जोखिम बना रहता है।