सरिता न्यूज़
भीम आर्मी एकता मिशन अब कराएगी गरीब बेटियों की शादियां शादी में करेंगे पूरी मदद राहुल कुमार आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी एकता मिशन
भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार आजाद का कहना है कि अब भीम आर्मी गरीब बेटियों की शादी में करेगी पूरी मदद पहले भी कर चुकी है कई सदियां
अगर किसी गरीब की बेटी की शादी नजदीक आ रही है और उसकी मदद की आवश्यकता है तो कृपया भीम आर्मी एकता मिशन के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार आजाद जी से संपर्क करें
माननीय, राहुल कुमार आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी एकता मिशन भारत
भीम आर्मी ने चलाया है एक अभियान जिसमें होगी गरीब बेटियों की शादी
सरिता न्यूज़ देहरादून शहर ग्रामीण क्षेत्रों में है ऐसे परिवार जो आर्थिक तंगी से जूझने के चलते अपनी बेटियों की शादी करने में असमर्थ हैं उन की इस स्थिति को देख मदद करने का विचार आया मन में और इसी के चलते कन्यादान हमारा फर्ज हैं नाम सें मुहिम शुरू की इस मुहिम के तहत दानदाता और आम जन से चंदा के रूप में रू 30 और एक चावल मुट्ठी लेकर गरीब परिवार की बेटियों की शादी में मदद की शुरुआत की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार आजाद जी ने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना हमें स्थानीय लोगों के सहयोग से ही मिलती हैं और उनके बारें में जानकारी प्राप्त कर उन बेटी की शादी संपन्न करवाई जा सकती है ।
अब तक पूरे भारत में 295 बेटियों की शादी में कर चुका हैं
मदद भीम आर्मी एकता मिशन पंजीकृत सामाजिक संस्था द्वारा शहर व ग्रामीण अंचल में अब तक कहीं गरीब परिवार की बेटियों की शादी में मदद कर चुका है ,मदद के रूप में कन्यादान समाग्री 10 साड़ियां बिछिया, नाक की बाली, नथ, नाक ,की बाली बरातियों के लिए राशन ,सब्जी , स्टील के बर्तन , पंखा ,प्रेस ,स्टील की टंकी,बेडशीट,टावल,श्रृंगार का सामान,और नगद राशि भेट की जाती है।
Jai भीम
सरिता न्यूज़ आप हमें अपने सुझाव भी भेज सकते हैं समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें खबर को लाइक और शेयर करें