सरिता न्यूज़ देहरादून
देहरादून की लड़की मेरठ के नाबालिक लड़के को लेकर फरार
देहरादून की लड़की 25 साल और मेरठ के 15 साल के लड़के को प्यार चढ़ा प्रवान
सरिता न्यूज़ देहरादून देहरादून निवासी 25 साल की युवती मेरठ के एक 15 साल के किशोर को लेकर फरार हो गए दोनों की सोशल मीडिया पर दोस्ती और मोबाइल पर बातचीत होने लगी दोनों में प्यार हो गया जिसके बाद दोनों की मुलाकात हुई करीब 10 दिन पहले लड़की मेरठ आई और यहां से किशोर को लेकर फरार हो गई परिवार वाले किशोर की तलाश कर रहे हैं और बरामदगी के लिए थाने के चक्कर काट रहे हैं इस दौरान लड़की ने किशोर के साथ फर्जी दस्तावेज बनाकर शादी भी कर ली है मेरठ पुलिस अभी तक किशोर का पता नहीं लगा पाई है अगर आप अपने लाडले के हाथ में मोबाइल दे रहे हैं तो उसका रखें विशेष ध्यान समय-समय पर मोबाइल को चेक करें कहीं आपका लाडला मोबाइल का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है
सरिता न्यूज़ देहरादून आप हमें अपने सुझाव भी भेज सकते हैं खबर को शेयर और लाइक करें समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें